Monday - 8 December 2025 - 11:39 PM

कांग्रेस से निलंबन के बाद नवजोत कौर का वार…“चौंकती हूं कि उन्हें बचाया क्यों जा रहा है!

  • कांग्रेस से निलंबन के बाद नवजोत कौर सिद्धू का बड़ा हमला
  • पंजाब कांग्रेस प्रमुख वडिंग को बताया ‘भ्रष्ट और गैर-जिम्मेदार’

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस से सस्पेंड किए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर सीधा हमला बोला है।

एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा “मैं एक असंवेदनशील, गैर-जिम्मेदार, नैतिक रूप से बेईमान और भ्रष्ट अध्यक्ष का साथ देने से इनकार करती हूं।”

उन्होंने कहा कि वह उन सभी लोगों के साथ खड़ी हैं जिन्हें वडिंग की “अक्षम और गैर-जिम्मेदाराना कार्यशैली” से चोट पहुंची है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर भी सवाल उठाते हुए लिखा,“मुझे ये समझ नहीं आता कि मुख्यमंत्री उन्हें बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?”

500 करोड़ रुपये वाली टिप्पणी पर एक्शन

पंजाब की राजनीति उस समय गर्मा गई जब नवजोत कौर सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि पंजाब में मुख्यमंत्री पद ऐसे नेता को मिलता है जो “500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है।” उनके इस बयान पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया और पंजाब कांग्रेस प्रमुख राजा वडिंग ने सोमवार (8 दिसंबर) को उन्हें तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

नवजोत कौर ने क्या कहा था?

उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में सीएम चेहरा घोषित करती है, तो वह फिर राजनीति में सक्रिय हो जाएंगी।
उन्होंने कहा, “हमारे पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन हम पंजाब को स्वर्णिम राज्य बना सकते हैं।”

इसी दौरान उन्होंने सीएम पद को लेकर ‘500 करोड़ रुपये के सूटकेस’ वाली विवादित टिप्पणी की थी।

बयान पर सफाई भी दी

सियासत तेज होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए दावा किया कि उनके शब्दों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने लिखा,“मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब पूछा गया कि नवजोत किसी दूसरी पार्टी के सीएम फेस बन सकते हैं, तो मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद खरीदने के लिए पैसा नहीं है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com