Sunday - 25 May 2025 - 11:48 AM

शिमला में कुदरत का कहर: बादल फटा, भारी तबाही

जुबिली स्पेशल डेस्क

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार को एक बार फिर बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात हुई मूसलधार बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हो गया। इतना ही नहीं, रामपुर इलाके में बादल फटने की भी खबर है। रामपुर के पास जगातखाना क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की जानकारी सामने आई है।

आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण कई गाड़ियाँ सैलाब में बह गईं।

ये भी पढ़ें: Miss World 2025 छोड़ भागी ये सुंदरी, कहा-लगा जैसे वेश्या हूं

ये भी पढ़ें: हसीना का आरोप : यूनुस ने सत्ता हथियाई, अब अमेरिका को बेच रहे देश

शनिवार शाम करीब 6 बजे रामपुर के बगलत क्षेत्र के अंतर्गत जगातखाना में बादल फटने की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बादल फटने के बाद ऊपर से भारी मात्रा में मलबा नीचे आया, जिससे सड़क पर खड़ी कई गाड़ियाँ तबाह हो गईं।

ये भी पढ़ें-यूपी में तूफान से भारी तबाही: अखिलेश यादव ने जताया शोक, मुआवजे और राहत की मांग

ये भी पढ़ें-भारत अब चुप नहीं बैठेगा!” – शशि थरूर की हुंकार, दुनिया को सुनाएंगे सच

शुरुआती आकलन के अनुसार, करीब 10 गाड़ियों के बहने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक सही संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।

अगले 6 दिन तक जारी रहेगा अलर्ट

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि 30 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक बारिश, आंधी और तूफान की आशंका बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 25 और 26 मई को सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। वहीं 27 और 28 मई को पूरे राज्य में तेज हवाओं और बिजली गिरने का येलो अलर्ट रहेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com