लखनऊ। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के द्वारा प्रत्येक वर्ष 12 से 18 फरवरी तक उत्पादकता सप्ताह मनाया जाता है।

इसी श्रृंखला में सी०बी० गुप्ता बी०एस०एस० महाविद्यालय, चन्द्रावल, लखनऊ में यू०पी० उत्पादकता परिषद के तत्वाधान में “आइडियाज टू इम्पैक्टः इंटेलेक्चुवल प्रापर्टी राइट्स फॉर कॉम्पिटीटिव स्टार्टअप थीम पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग के प्रो० नीरज शुक्ला एवं मुख्य वक्ता डॉ० दीक्षा मिश्रा जी थी।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० सुधा बाजपेई जी ने मुख्य अतिथि को औषधीय पौधे देकर स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि प्रो० नीरज शुक्ला ने स्टार्टअप के बारे में बृहद जानकारी विद्यार्थियों को दी और बताया कि किस तरह हम स्टार्टअप करके अपने देश के जी०डी०पी० को बढ़ा सकते है और अपने देश में बनी सामाग्री को प्रोत्साहित करने के लिए कहा जिससे कि स्वदेशी स्टार्टअप को बाजार मिल सके साथ ही स्टार्टअप को किस प्रकार संरक्षित रख सकते हैं, इसके बारे में जानकरी प्रदान की।
डॉ० दीक्षा मिश्रा ने बौद्धिक सम्पदा संरक्षण विषय पर कानूनी जानकारी प्रदान की और बताया कि विभिन्न उत्पाद में कई तरह के सम्पदा संरक्षित चिन्ह लगाकर के हम उसको संरक्षित कर सकते है।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा अनम को प्रथम स्थान मिला द्वितीय स्थान बी०काम० प्रथम वर्ष की छात्रा वैष्णवी वर्मा को प्राप्त हुआ, तृतीय स्थान बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्रा अनुष्का यादव को प्राप्त हुआ।
सांत्वना पुरूस्कार अमरेन्द्र प्रताप सिंह को प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी०काम० प्रथम वर्ष की छात्रा अनामिका कुमारी को प्राप्त हुआ. द्वितीय स्थान बी०ए० तृतीय वर्ष छात्रा अनुष्का यादव को प्राप्त हुआ एवं तृतीय स्थान शीतल मौर्या को प्राप्त हुआ, शालिनी सिंह को सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की डॉ० सुधा बाजपेई प्रोग्राम डायरेक्टर ने धन्यवाद ज्ञापित करके कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम की समन्वयक डा० पिंकी राय थी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० बन्दना सिंह, डॉ० अमिता परमार, श्रीमती शुक्ला रानी, सुश्री साहिबा खातून डॉ० निधि वर्मा एवं नीलू सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
