
न्यूज़ डेस्क।
भारतीय बैंकों का करोड़ों रुपया लेकर देश छोड़ चुके किंगफ़िशर एयर लाइन के मालिक विजय माल्या और डायमंड कारोबारी नीरव मोदी के बाद अब जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल अपनी पत्नी के साथ लंदन जाने की फिराक में थे। जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और दोनों को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि नरेश गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है और गोयल तथा उनकी पत्नी को देश छोड़ने से इस वक्त रोक दिया गया है। मिली खबर के मुताबिक नरेश गोयल और अनीता गोयल एमिरेट्स फ्लाइट से लंदन जा रहे थे।
इनका विमान टेक ऑफ के लिए तैयार था, तभी इस फ्लाइट को रोका गया। आपको बता दें कि जेट एयरवेज संकट मामले में दो जांच एजेंसियां नरेश गोयल की भूमिका की जांच कर रही है। ये एजेंसियां है सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस और प्रवर्तन निदेशालय।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
