न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने भारत में तो अपनी शक्ति दिखा दी है। इसके साथ ही वो देश विदेश में भी अपना लोहा मनवा चुके है। इसीलिए आज भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़ी खुशखबरी मिली है। पीएम मोदी को ब्रिटिश हेराल्ड के एक पोल रीडर्स ने 2019 का सबसे शक्तिशाली शख्स चुना है। पहले पायदान पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग जैसे नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार, ब्रिटिश हेराल्ड के एक पोल रीडर्स की नॉमिनेशन लिस्ट में दुनिया की 25 से ज्यादा हस्तियों को शामिल किया गया था और जज करने वाले पैनल एक्सपर्ट्स ने सबसे ताकतवर शख्स के लिए चार उम्मीदवारों का नाम सामने रखा। चयन प्रक्रिया का मूल्यांकन इन सभी आंकड़ों के व्यापक अध्ययन और रिसर्च पर आधारित था।
ओटीपी प्रोसेस के तहत हुई वोटिंग
इसमें वोटिंग के लिए ब्रिटिश हेराल्ड के रीडर्स को अनिवार्य वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्रोसेस के जरिए वोट करना था। खास बात यह है की इस दौरान वोटर्स द्वारा अपनी पसंदीदा हस्ती को जिताने की कोशिश के चलते यह साइट क्रैश भी हो गई।
पीएम मोदी को मिले 30.9 प्रतिशत वोट
वोटिंग खत्म होने तक पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 30.9 प्रतिशत वोट मिले। वहीं, इस पोल में मोदी के बाद दूसरे सबसे ताकतवर शख्स रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रहे, जिन्हें 29.9 प्रतिशत वोट मिले। जबकि 21.9 प्रतिशत के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरे सबसे ताकतवर शख्स रहे।
इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 18.1 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर ब्रिटिश हेराल्ड मैगजीन के जुलाई संस्करण के कवर पेज पर भी प्रकाशित की जाएगी। यह एडिशन 15 जुलाई को रिलीज होगा।

बढ़ रही है लोकप्रियता
ब्रिटिश हेराल्ड की वेबसाइट पर छपे आर्टिकल के मुताबिक हालिया महीनों में पीएम मोदी को भारतीयों की ओर से बेहद ज्यादा अप्रूवल रेटिंग्स मिली हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख और बालाकोट में आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक के बाद उनके समर्थकों में भारी इजाफा हुआ। इसके अलावा आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना और स्वच्छ भारत अभियान से भी उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

