न्यूज डेस्क
अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली ढिंचैक पूजा का एक नया गाना वायरल हो रहा है। ये गाना है ‘नाच के पागल’ जो की यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। हालाँकि, पूजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कमेन्ट के आप्शन को बंद कर दिया है। आपको बता दें कि अपने गानों से पॉपुलैरिटी पाकर ढिंचैक पूजा को बिग बॉस में जाने का ऑफर मिला था।
पूजा के इस गाने के वायरल होने के बाद अब तक लाखों लोग ट्वीट कर चुके है। बहुत से लोगों ने तो मीम्स और जोक्स बनाकर उनके ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। इससे पहले उनका ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाना खूब वायरल हुआ था जिसके बाद से पूजा इन्टरनेट सेंसेशन बन गयी थी।

वायरल हो रहे पूजा के इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। यही वजह है कि यूट्यूब पर ये गाना तेजी चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। साथ ही पूजा भी ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही है। इस गाने में पूजा के साथ दो और किरदार नजर आ रहे है। इसमें एक छोटा बच्चा है जिसने स्पाइडरमैन की आउटफिट पहनी हुई है और साथ ही एक लड़का है जिसने भूत वाला ड्रेस पहना हुआ है। पूजा के इस गाने से पहले उनके सॉन्ग ‘दिलों का शूटर’ और ‘स्वैग वाली टोपी’ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

पूजा का यह गाना 25 जुलाई को रिलीज हुआ था लेकिन 28 जुलाई को इस गाने ने ट्रेंड करन शुरू किया है। इस गाने को अभी तक करीब 12 लाख लोगों ने देखा है। गानों की ही वजह से पूजा बिग बॉस तक पहुंची थी लेकिन वहां ज्यादा दिन तक नहीं रह पाई।
वह आमतौर पर शो में शांत ही रहती थीं और मुश्किल से ही कभी उन्हें एक्शन मोड में देखा गया। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस में रैपर आकाश के साथ मिलकर शो के लिए एक टाइटल ट्रैक तैयार किया था जिसपर उन्होंने शो में रहने के दौरान परफॉर्म भी किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

