Wednesday - 10 January 2024 - 11:45 AM

तो मुस्लिम होने की वजह से महिला प्रोफेसर को JNU से हटाने की रची जा रही है साजिश

न्यूज़ डेस्क।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा एक प्रोफेसर द्वारा शिकायत के बाद नोटिस दिया गया था कि उसकी मुस्लिम पहचान के कारण उसे परेशान किया जा रहा है।

महिला प्रोफेसर का कहना है कि मुस्लिम होने की वजह से उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है और उसे जेएनयू से हटाने की साजिश रची जा रही है।

महिला प्रोफेसर की शिकायत के बाद दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने जेएनयू प्रशासन को नोटिस जारी किया है और 1 अगस्त तक जवाब मांगा है। वहीं यह आरोप अधिकारियों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया।

डीएमसी ने कहा कि जेएनयू में एक प्रफेसर ने जेएनयू प्रशासन, विशेषकर सामाजिक बहिष्कार और समावेशी नीति अध्ययन केंद्र के निदेशक द्वारा क्रमबद्ध तरीके से उत्पीड़न की शिकायत की है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस और अंतरिम आदेश जारी किए गए हैं।

प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि यह जेएनयू के कुलपति की मिलीभगत से हो रहा था।

नोटिस में कहा गया है कि प्रोफेसर ने पर्याप्त सबूतों के साथ शिकायत की है कि बिना किसी कानूनी कारण के अप्रैल से उनका वेतन रोक दिया गया है और उन्हें एमफिल और पीएचडी छात्रों की निगरानी के लिए कक्षाएं या अवसर नहीं सौंपा गया है। उसे केंद्र संकाय की बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं है और यहां तक ​​कि आधिकारिक इंटरनेट और आधिकारिक ईमेल आईडी के उपयोग से भी इनकार किया जाता है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके मुसलमान होने के कारण उसे परेशान किया जा रहा है ताकि उसे संस्थान से बाहर निकाला जा सके।

यह भी पढ़ें : फागू चौहान को बिहार भेजने के पीछे क्‍या है मोदी की रणनीति

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में सारा खेल पार्टी व्हिप का है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com