जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्तिथ सोरांव थाना क्षेत्र के मोरहूं गांव में मंगलवार सुबह एक वाहन चालक का शव पाया गया। उसकी ईंट से कूचकर हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सोरांव के मोरहूं गांव निवासी संजय कुमार यादव चार बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए डीसीएम गाड़ी चलाता था। उसकी पत्नी की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। शराब पीने की लत के चलते वह प्रतिदिन नशे में घर पहुंचता था।

सोमवार की शाम वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह गांव के बाहर उसका शव पाया गया। शव देखते ही लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई और उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी सोरांव वहां पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाएं। मृतक के छोटे भाई ने गांव के ही सागर समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस की जांच में अब तक हत्या का कोई कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
