मुंबई: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने सोमवार को बताया कि 15 दिसंबर से राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी नगर निगमों के चुनाव 31 जनवरी से पहले कराने की योजना है।

चुनाव आयोग के अनुसार, बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) सहित सभी 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे। इन चुनावों के लिए कुल 10,111 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदाता सूची के तौर पर 1 जुलाई 2025 की वोटर लिस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।
बीएमसी चुनाव का शेड्यूल
-
नामांकन दाखिल करने की तारीख: 23 दिसंबर से 30 दिसंबर
-
नामांकन वापसी की अंतिम तारीख: 2 जनवरी 2026
-
चुनाव चिन्ह आवंटन: 3 जनवरी 2026
राजनीतिक हलचल तेज
बीएमसी चुनाव को महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद अहम माना जाता है। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं और उम्मीदवारों के चयन व गठबंधन को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
बीएमसी चुनाव के नतीजों को राज्य की राजनीति की दिशा तय करने वाला माना जाता है, ऐसे में इस बार का चुनाव भी काफी रोचक और कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
