
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रों में से एक हैं। हाल ही में करीना को एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड फीमेल फॉर जूरी च्वॉइस दिया गया है।
अवॉर्ड मिलने के बाद जब करीना से पूछा गया कि सबसे स्टाइलिश कौन है? तो उन्होंने अपने बेटे तैमूर को सबसे स्टाइलिश बताया।
https://www.instagram.com/p/BttijXmHXYQ/?utm_source=ig_embed
करीना ने कहा- ‘मैं ये अवॉर्ड तैमूर के बिहाफ में ले रही हैं, जो सबसे स्टाइलिश हैं और मुझे लगता है कि वो रणवीर सिंह से भी ज्यादा स्टाइलिश है।’
हालही में इंटरनेट पर रणवीर के फंकी स्टाइल को तैमूर के फैशन से कम्पेयर किया जा रहा था, लेकिन अब खुद करीना ने अपने बेटे को रणवीर से ज्यादा स्टाइलिश करार दे दिया है।
बिजली विभाग में निकली भर्ती, 10वीं पास हैं तो जल्द करें आवेदन
स्टाइल और क्यूनेस की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले तैमूर सबसे चहते स्टारकिड्स में से एक हैं। एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2019 में करीना ब्लैक क्रॉप टॉप और स्कर्ट में पहुंची थीं। उन्होंने अपने हेयर बांधा हुआ था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
