Monday - 15 January 2024 - 7:54 AM

‘जेएनयू में हुई हिंसा देखकर मुंबई आतंकी हमले की याद आ गई’

न्यूज डेस्क

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में नकाबपोशों द्वारा की गई हिंसा की हर तरफ आलोचना हो रही है। राजनीतिक दलों से लेकर आम आदमी इस हिंसा की आलोचना कर रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जेएनयू के दृश्य देखकर उन्हें 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले की याद आ गई।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जेएनयू हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि जेएनयू में जिस तरह हिंसा की गई उसने मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि देशभर के छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देश के छात्रों और युवाओं की आवाज दबाई जा रही है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने कहा कि यह ‘कायराना फासीवादी हमला’  जेएनयू के नाम को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। उनका कहना था, ‘यह उन लोगों पर हमले को सही ठहराता है जो सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं’।

यह भी पढ़ें : इस मुस्लिम देश में बना है ये प्राचीन मंदिर, जहां निरंतर …

यह भी पढ़ें : CAA : ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ और आजादी के नारे लगाने वालों से बात नहीं करेगी सरकार

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह ‘क्रूर’  हमला छात्रों को दंडित करने के लिए है क्योंकि उन्होंने ‘उठ खड़े होने की जुर्रत’  की।

वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए इसकी निंदा की है। पटनायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जेएनयू में हिंसक हमले की सूचना से सकते में हूं। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है और छात्रों पर ऐसे हमलों की एक आवाज में निंदा की जानी चाहिए …’ ।

यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस का कारनामा, 90 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें :JNU हिंसा: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, यूपी में अलर्ट

वहीं इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालयों के अंदर ही छात्र सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश प्रगति कैसे करेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों पर हमले की निंदा की। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया। ममता बनर्जी का यह भी कहना था कि छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए वे पार्टी नेता दिनेश त्रिवेदी की अगुवाई में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भेज रही हैं।

यह भी पढ़ें : उद्धव सरकार को कौन चला रहा है

यह भी पढ़ें :पीएम के इनकार के बावजूद बंगाल बीजेपी का दावा, कहा-CAA के बाद…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com