मुंबई। देश के कई इलाकों में चोरी-छुपे सेक्स रैकेट का धंधा फलफूल रहा है। कई जगहों पर तो पुलिस की नाक के नीचे सेक्स रैकेट का गंदा खेल खूब खेला जा रहा है। मुम्बई में इसी तरह का गंद खेल खुलेआम चल रहा है। इतना ही नहीं विज्ञापन देकर ग्राहकों को बुलाया जाता है। पुलिस ने इस पूरे रैकेट का पर्दाे फार्श किया है।

पुलिस ने इस पूरे गंदे खेल के बारे में बताया कि अखबारों में स्पा के नाम से विज्ञापन दिया जाता था और ग्राहकों को जोड़ा जाता था। पुलिस ने आरोपी रजनीश को बांद्रा क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने खुलासा किया है कि लोग जगह के नाम पर फोन नम्बर विज्ञापन देते थे ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस ने पूरे मामले को लेकर बताया कि सीनियर इन्स्पेक्टर महेश देसाई और आशा कोरके को इस विज्ञापन पर शक हुआ था। इसके बाद दोनों ने फर्जी ग्राहक बनकर इस मामले में तय तक गए थे और फर्जी कस्टमर बनकर ट्रैप लगाया गया। पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि रजनीश एक कॉल सेंटर के माध्यम से पूरा रैकेट चलाता था।

अखबारों में विज्ञापन देने जब कोई कॉल करता था तब लड़कियां उनसे बात करती थी और कहती थी मसाज की आड़ में चलता था सेक्स रैकेट। लड़कियों से बातचीत करने के बाद होटेल में कमरा बुक कराकर इस तरह के गंदे खेल को अंजाम दिया जाता था। इसके बदले में लड़की मोटी रकम भी एठती थी।

इसमें 50 प्रतिशत रजनीश को कमिशन मिलता था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के ठिकानों से 4 लाख 70 हजार रुपये, 10 मोबाइल फोन समेत आपत्तिजनक सामग्री मौके से पकड़ी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
