जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर धमकी भरे ईमेल से दहल गई है। मुंबई पुलिस को एक अज्ञात शख्स द्वारा ईमेल भेजा गया है, जिसमें दावा किया गया है कि आने वाले एक-दो दिनों में शहर में बड़ा बम धमाका हो सकता है।
यह मेल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को भेजा गया है, जिसमें हमले की सटीक जगह और समय की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लिखा गया है कि “अगर राज्य या देश में कहीं भी ऐसा संभव हो, तो इसे नजरअंदाज न करें।”
पुलिस ने ईमेल की जांच शुरू की
मुंबई पुलिस इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए हाई अलर्ट पर आ गई है। साइबर सेल की टीम मेल भेजने वाले के IP एड्रेस का पता लगाने में जुटी है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “जांच के दौरान जब तक यह साफ नहीं हो जाता कि मेल फर्जी है या असली, तब तक पुलिस किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लेती।”
पिछले धमकी मामलों में भी निकली थी फर्जी साजिश
मुंबई पुलिस को इस साल अप्रैल और मई में भी दो अलग-अलग मौकों पर धमकी मिली थी:
-
मई की शुरुआत में एक कॉल में बताया गया कि अंधेरी ईस्ट के एक फ्लैट में बैग में बम रखा गया है।
जांच में पाया गया कि कॉलर मानसिक रूप से अस्थिर था। कोई बम नहीं मिला। -
अप्रैल में, एक कॉलर ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा बताया और धमकी दी कि मुंबई को बम से उड़ा दिया जाएगा।
पुलिस ने इस कॉल को फर्जी पाया और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें-सीजफायर के 2 दिन बाद JK में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेरा
Mumbai Police पूरी सतर्कता बरत रही है
मुंबई पुलिस का कहना है कि:“हमारी पहली प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है। चाहे कोई धमकी फर्जी हो या असली, हर अलर्ट को गंभीरता से लिया जाएगा। जब तक हम धमकी देने वाले व्यक्ति तक नहीं पहुंचते, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।”इस घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मॉल्स, लोकल ट्रेनों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है।
जनता से अपील: अफवाह न फैलाएं, सतर्क रहें
मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि:
-
किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना 100 नंबर पर दें।
-
सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के अफवाहें फैलाने से बचें।