जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को वोट डालना भी ज़रूरी नहीं लगा. शादी के बाद से यह पहला मौका है कि अपर्णा सैफई में वोट डालने नहीं पहुँचीं जबकि मुलायम का पूरा कुनबा वोट डालने के लिए सैफई गया था.

यह पहली बार हुआ है कि न तो मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता, न पुत्र प्रतीक यादव और न ही अपर्णा यादव को याद रहा कि रविवार को वोट देने सैफई जाना है. हालांकि सैफई दिन भर उनका इंतज़ार करता रहा. सैफई स्थित अभिनव स्कूल में उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. चर्चा यह भी है कि साधना गुप्ता, प्रतीक और अपर्णा जब वोट डालने सैफई पहुंचेंगे तो लोग उनसे सवाल पूछेंगे. हो सकता है कि कोई पूछ ले कि किसे वोट दिया. हालांकि अपर्णा अगर इस बार भी वोट देने पहुंचतीं तो बीजेपी को इसका फायदा ज़रूर मिलता.
यह भी पढ़ें : अखिलेश की ओल्ड पेंशन स्कीम से पैदा हुए अंडर करंट ने उड़ा दिए सरकार के होश
यह भी पढ़ें : नदी में गिरी बारातियों की कार दूल्हा समेत नौ लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने बताया कि 10 मार्च के बाद क्या कहेगा विपक्ष
यह भी पढ़ें :डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
