Sunday - 7 January 2024 - 9:23 AM

लम्बे समय बाद साथ नज़र आये मुलायम, शिवपाल और अखिलेश

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान लम्बे अरसे बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ नज़र आये. पिता और चाचा के साथ विजय रथ पर सवार अखिलेश खुशी से गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि चाचा के साथ आने से जीत की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है.

शिवपाल सिंह यादव ने करहल के लोगों से अपील की कि अखिलेश को भारी बहुमत से जितायें. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनने के साथ ही किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों और व्यापारियों की सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा.

इटावा के शास्त्री नगर चौराहे पर चाचा के साथ खड़े अखिलेश बोले कि देखो चाचा साथ हैं, अब सब ठीक हो गया है. समाजवादी पार्टी अब प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद यह पहला मौका था कि मुलायम, शिवपाल और अखिलेश एक साथ चुनाव प्रचार पर निकले थे. विजय रथ पर खिड़की वाली सीट पर मुलायम सवार थे जबकि उसी सीट के हत्थे पर शिवपाल बैठे थे.

इससे पहले जसवंत नगर में भी शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन ने बहुत शानदार चुनाव लड़ा है. नतीजे लोगों को चौंका देंगे. बाकी प्रदेश में भी सपा की लहर है. 10 मार्च को समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचंड बहुमत आने जा रहा है. एक बार फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें : प्रतिष्ठा बचाने और वापस पाने की जीतोड़ कोशिश है तीसरा चरण

यह भी पढ़ें : राजनीति की मंडी में कोई भी सियासी दल दूध का धुला नहीं

यह भी पढ़ें : मुलायम के लिए करहल में उमड़ा जनसैलाब

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com