जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में यहां पर सियासी माहौल लगातार बदल रहा है। जहां एक ओर बीजेपी में सीएम के चेहरे को लेकर इस समय घमासान मचा हुआ तो दूसरी ओर विपक्ष अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए है।
कई नेता भी वक्त के हिसाब से पाला बदलने में लग गए है। वहीं कांग्रेस प्रियंका गांधी के सहारे यूपी में करिश्मा करने का सपना देख रही है। अगर बात सपा की जाये तो वो भी विधान सभा चुनाव को देखते हुए जमीनी स्तर पर अखिलेश अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गए है।
उन्होंने हाल में कहा था कि सपा किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी लेकिन छोटे दलों को साथ जरूर रखा जायेगा। इसके साथ शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा के साथ गठबंधन करने का इशारा कर चुके हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि चाचा और भतीजे एक साथ चुनावी मैदान में ताल ठोंक सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है। हाल में ही अखिलेश यादव चाचा शिवपाल को लेकर काफी नरमी दिखा रहे हैं।
इतना ही नहीं मुलायम परिवार की बेटी की शादी के कार्यक्रम के दौरान भी पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इसके साथ ही शादी समारोह में एक मंच पर आए मुलायम, शिवपाल और अखिलेश नजर आये हैं।

चाचा-भतीजा यानी शिवपाल यादव और अखिलेश यादव (अखिलश यादव) की दूरियां खत्म होने के आसार बढ़ गए है। सैफई में एक पारिवारिक समारोह में मुलायम परिवार की फैमिली फोटो के सियासी मायने लगाए जा रहे हैं।
इस शादी समारोह में सैफई परिवार की एका देखकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए है। अगर कुनबा फिर एक साथ आता है तो विधान सभा चुनाव में अहम साबित हो सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
