जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी का निकाह 15 नवंबर को गाज़ीपुर में सादगी से किया गया, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए। शादी के बाद 17 नवंबर को दिल्ली में भव्य रिसेप्शन का आयोजन हुआ, जहां देशभर की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की। लेकिन उमर की इस खास घड़ी में न उनके पिता मौजूद थे और न ही उनकी मां, जिसके कारण कई बार शादी के दौरान वे भावुक होते दिखे।

पिता मुख्तार अंसारी की याद में उमर हुए भावुक
उमर अंसारी के पिता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को जेल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी।
रिसेप्शन से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उमर अपनी दुल्हन फातिमा को पिता की तस्वीर दिखाते हुए भावुक होते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान शादी का माहौल कुछ देर के लिए गमगीन हो गया।
मां अफशा अंसारी भी शादी में नहीं पहुंचीं
उमर की मां अफशा अंसारी भी इस शादी में शामिल नहीं हो पाईं। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उन पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए वे लंबे समय से फरार चल रही हैं और किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेतीं। इसी वजह से वे अपने छोटे बेटे की शादी में भी उपस्थित नहीं हो सकीं।
अब्बास अंसारी ने संभाली पूरी जिम्मेदारी
माता-पिता की गैर-मौजूदगी में शादी की पूरी जिम्मेदारी बड़े भाई अब्बास अंसारी ने संभाली। रिसेप्शन से जारी तस्वीरों में अब्बास और उनकी पत्नी निकहत अंसारी मेजबानी करते नजर आए। इसके अलावा चाचा अफजल अंसारी भी समारोह में मेहमानों का स्वागत करते हुए मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-बिहार राज्य में पहली बार किसी एयरपोर्ट को पूर्ण अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की तैयारी
सादगी और भावनाओं के बीच संपन्न हुई शादी
-
15 नवंबर: गाज़ीपुर में निकाह
-
17 नवंबर: दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन
-
कई बड़े नेताओं और मेहमानों की उपस्थिति
-
पिता और मां की अनुपस्थिति ने शादी को भावुक बना दिया
उमर अंसारी की इस शादी ने पूरे अंसारी परिवार को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
