जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का मतदान खत्म हो गया है. सभी विधायक वोट डाल चुके हैं. मतदान की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है और हार के लिए माधव राव सिंधिया पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि कांग्रेस एक सीट जीत चुकी है और दूसरी सीट पर जीत की उम्मीद बरकरार है. भूरिया ने भारतीय जनता पार्टी को दलित विरोधी करार देते हुए कहा है कि बीजेपी अगर दलित समर्थक होती तो फूल सिंह बरैया को वोट देती. उनका कहना है कि कांग्रेस यूं भी उपचुनाव की तैयारी में लगी है. उप चुनाव में हम 20 सीटें जीतेंगे.

यह भी पढ़ें : पांचवीं क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक
यह भी पढ़ें : चंद्रशेखर ने ऐसा क्या कर दिया कि होने लगे ट्विटर पर ट्रेंड
यह भी पढ़ें : भारतीय सैनिकों पर कील लगी रॉड से हमले पर क्या बोला चीन
यह भी पढ़ें : प्राइवेट अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए अब नहीं वसूल सकेंगे मनमानी कीमत
राज्यसभा के लिए मतदान शुरू हुआ तो कमलनाथ के आवास से विधानसभा वार विधायकों को वोटिंग के लिए रवाना किया जाता रहा. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 15 साल बनाम 15 महीने का नारा दिया था. कांग्रेस ने मतदान के समय पूरी सक्रियता बरती लेकिन मतदान के बाद दबे लफ़्ज़ों में यह भी स्वीकार कर लिया कि कांग्रेस के बागियों ने धोखा दिया है. इन बागियों को उपचुनाव में जनता जवाब देगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
