जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का आज सुबह 5:35 मिनट पर निधन हो गया। लखनऊ के मेंदाता में उन्होंने अंतिम सांस ली। बेटे आशुतोष ने निधन की जानकारी दी। 85 वर्षीय लालजी टंडन का लंबे समय से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बाबूजी नहीं रहे
— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) July 21, 2020
टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। फिर उनकी हालत नाजुक हो गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
ये भी पढ़े : सचिन पायलट को लेकर उमर और भूपेश बघेल क्यों भिड़े?
लालजी टंडन बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेताओं में से शुमार रहे हैं। वह पहले बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबियों में लालजी टंडन का भी नाम आता है। अटल जी के सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने के बाद लखनऊ सीट से लाल जी टंडन चुनाव लड़े थे।
ये भी पढ़े : लालजी टंडन : सभासद से लेकर राज्यपाल तक का सफ़र
लाल जी टण्डन से जुड़ीं 10 दिलचस्प बातें बताते हैं:
1. 12 अप्रैल 1935 को लालजी टंडन का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। लालजी टंडन शुरुआत से ही संघ से जुड़े रहे हैं।
2. उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है। इसके बाद साल 1958 में लालजी की शादी कृष्णा टंडन से हुई।
3. संघ से जुड़ने के दौरान ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से इनकी मुलाकात हुई थी। लालजी शुरूआत से ही अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी रहे हैं।
4. लालजी टंडन का राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ. टंडन दो बार पार्षद चुने गए और दो बार विधानपरिषद के सदस्य भी रहें।
5. लालजी टंडन ने इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ जेपी आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी की थी।
6. लालजी को उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई अहम प्रयोगों के लिए भी जाना जाता है। साल 1990 में भाजपा-बसपा की गठबंधन वाली सरकार बनाने में लालजी का अहम योगदान रहा था।
7. लालजी टंडन साल 1996 से 2009 तक लगातार 3 बार चुनाव जीतकर विधानसभा जा चुके हैं।
8. साल 2009 में लालजी टंडन ने लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
9. बीजेपी के समर्थन से मायावती की सरकार बनी तो उन्होंने 22 अगस्त 2002 को भाजपा नेता लालजी टंडन को अपना भाई बनाया और उन्हें चांदी की राखी बांधी थी।
10. लालजी टंडन ‘अनकहा लखनऊ’ नाम की एक किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने लखनऊ को लेकर कई खुलासे किये हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
