जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के छतारी इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने असलम अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मुताबिक पीड़िता ने एक युवक असलम को नामजद करते हुए अपने साथ दुष्कर्म की तहरीर थाने में दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद अभियुक्त असलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े: ‘पार्सल’ बताएगा धरती पर कैसे आया जीवन
ये भी पढ़े: सिडनी T-20: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी ऑस्ट्रेलिया

पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां लोगों को कर्ज दिलाने का काम करती है, उसने अभियुक्त असलम के पिता को भी दिवाली के समय कर्ज दिलाया था। कर्ज दिलाने के एवज में मां कमीशन के रूप में दो हजार रूपया मांग रही थी।
अभियुक्त का कहना है कि पीड़िता की मां ने शनिवार को उसे अपने घर बुलाया जहां कमीशन को लेकर कहासुनी भी हुई। इसको लेकर उसके विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर उसे बयान के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: नए साल में इन 54 IPS अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन
ये भी पढ़े: विकास दुबे कांड : आखिर क्यों महाकाल मंदिर का माली और गार्ड नहीं जुटा पा रहे इनाम राशि लेने की हिम्मत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
