स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दीपावली के अवसर पर जहां एक ओर लोग सोना खरीदना बेहद शुभ समझते हैं तो इसके दूसरे दिन बाद यानी सोमवार को सोना खरीदने का चलन भी खूब देखा जा सकता है। दरअसल नए साल की मुहूर्त ट्रेडिंग की वजह से केवल आधे घंटे में 100 किलो सोना खरीदा गया है। दूसरी चांदी में अच्छी उछाल देखने को मिली है।

जानकारी के मुताबिक चादी की बिक्रि 600 किलो हुई। ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान महंगी धातु खरीदना बेहद शुभ होता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बताया कि मुहूर्त ट्रेडिंग की वजह से एक विशेष सत्र का आयोजन करता रहा है। उसी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
दरअसल आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने इसकी पुष्टिï करते हुए बताया कि करीब आधे घंटे चली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान लोगों में सोना खरीदने की होड़ थी और 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी बिकी है। कुल मिलाकर हर साल की तरह दीपावली के अवसर पर सोना खरीदने को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखा जा सकता था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
