Sunday - 2 November 2025 - 10:34 AM

मोकामा हिंसा मामला: JDU प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार,जानें सबकुछ

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। मोकामा में चुनावी झड़प और हिंसा के मामले में जेडीयू उम्मीदवार व पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है और प्रशासन पिछले 48 घंटे से लगातार कैंप कर स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि हालात अब पूरी तरह सामान्य हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है।

डीएम ने कहा, “यह मामला चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा है, इसलिए इसकी हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि सभी वैध हथियार जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। सीएपीएफ जवानों की पर्याप्त तैनाती की गई है और पुलिस-मजिस्ट्रेट मिलकर छापेमारी कर रहे हैं।

30 अक्टूबर की झड़प में एक की मौत, तीन गिरफ्तार

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को मोकामा में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प और पथराव हुआ था। इस घटना में कई लोग घायल हुए और दुलारचंद यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि झड़प के बाद दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच के दौरान साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अनंत सिंह को मुख्य आरोपी पाया गया। इसके बाद उन्हें बेड़ना गांव से गिरफ्तार किया गया। उनके सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी हिरासत में लिया गया है।

एसएसपी ने कहा, “अनंत सिंह ने सरेंडर नहीं किया, बल्कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होंगे, मतदाता निर्भय होकर मतदान करें।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com