Wednesday - 23 April 2025 - 9:34 AM

आतंक पर मोदी का प्रहार: सऊदी से सीधे दिल्ली, एयरपोर्ट बना वॉर रूम

जुबिली स्पेशल डेस्क

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा बीच में ही स्थगित कर स्वदेश लौटने का निर्णय लिया।

स्वदेश लौटने के तुरंत बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव के साथ एक आपातकालीन बैठक की तथा पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली।

इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का रुख बेहद सख्त नज़र आया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को तुरंत और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

बता दे कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हमले में अब तक 30 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें दो विदेशी नागरिक – नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के निवासी-शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-हज कोटे में कटौती पर विवाद: सऊदी अरब के फैसले पर केंद्र सरकार ने उठाया कदम

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र: नासिक में अवैध दरगाह पर चला बुलडोजर

Press Trust of India @PTI_News :  Immediately on his arrival from Saudi Arabia, PM Modi took a briefing meeting at the airport with NSA, EAM, FS to discuss the situation in view of the Pahalgam terror attack.

बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों ने 50 से अधिक राउंड फायरिंग की, जिससे भारी जनहानि हुई। इस हमले की गंभीरता को देखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब में अपने राजकीय दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की। पीएम ने गृह मंत्रालय को स्थिति पर लगातार निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हमले की सूचना मिलते ही श्रीनगर पहुंच गए, जहां उन्होंने राज्य के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गृहमंत्री को विस्तृत जानकारी दी और राज्य सरकार की तैयारियों से अवगत कराया।

भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में हमने भारत और इसके लोगों की खूबसूरती को करीब से देखा है। इस भयावह हमले पर हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

दिल्ली समेत प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट

हमले के मद्देनज़र, दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह हमला न सिर्फ कश्मीर में शांति प्रयासों के लिए एक बड़ी चुनौती है, बल्कि यह भारत की आतंकरोधी नीति के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है। सरकार की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई पर देश भर की नजरें टिकी हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com