जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया है। भारत ने न केवल पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को लगभग समाप्त कर दिया है, बल्कि कई कठोर कदम भी उठाए हैं। इस बीच, पाकिस्तान की ओर से बार-बार भारत के खिलाफ बयानबाज़ी की जा रही है, जिससे हालात और अधिक संवेदनशील हो गए हैं।
दोनों देशों के बीच माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया है कि जंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पाकिस्तान के भीतर भी भय का माहौल है—लोग आशंकित हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। वहीं, भारत के विभिन्न राजनीतिक दल पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-मायावती की सियासी चाल से BJP और SP में बढ़ी टेंशन, कहा: “वोट हमारा, राज तुम्हारा–नहीं चलेगा”
ये भी पढ़ें-महंगी दवाओं पर लगेगा ब्रेक? सुप्रीम कोर्ट ने उठाई जेनेरिक दवाओं की आवाज”
इसी दौरान कर्नाटक के आवास एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जमीर अहमद खान का एक बयान सुर्खियों में आ गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए खुद को आत्मघाती बम के साथ भेजने की बात कर रहे हैं।
https://twitter.com/Sudhir_mish/status/1918522270504398859
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमीर अहमद खान ने कहा, “पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इजाजत दें, तो मैं खुद युद्ध में शामिल होने और पाकिस्तान जाने को तैयार हूं।”
उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस पर जनता की तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर सबसे कड़ा फैसला
- अटारी-बाघा बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है
- पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता भी खत्म कर दिया गया है
- पाकिस्तान हाई कमीशन से 5 सपोर्ट स्टाफ हटाए गए
- भारत में पाकिस्तान उच्चायोग को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है
- तीनों सेनाए हाई अलर्ट पर हैं. हमले में पाकिस्तान का साथ है
- पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी वापस बुलाए गए
- भारत लगाातर पाकिस्तान पर शिकंजा कस रहा है।