
पॉलिटिकल डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। उसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि काशी के विकास को लेकर हम जिस दिशा में बढ़ रहे हैं उसके तीन पहलू हैं- पहला आध्यात्मिक, दूसरा व्यावहारिक, तीसरा मानवीय है।
उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि मोदी ने काशी में क्या बदलाव किया, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि काशी ने मुझमें क्या बदलाव किया। हमारी विरासत, हमारी आस्था के प्रतीक बाबा विश्वनाथ और गंगा मां की सेवा का अवसर मिलना वाकई सौभाग्य है। मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की दिशा में भी हम काफी आगे बढ़ गए हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा, 5 वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था, तब कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। गंगा ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया। आपकी अनुमित हो तो कल मैं नामांकन भरूंगा। आपके प्यार और अधिकार का मतलब ये हुआ कि आपने चुनाव संभाल लिया। अब मुझे इजाजत देंगे तो कल नामांकन भरने जाऊंगा और बाद में विजय के बाद आपका धन्यवाद करने आऊंगा।
बता दें कि मोदी कल यानी कि शुक्रवार को काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वे यहां से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
