जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 की मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार राज्य पहुंचे। चूड़ाचांदपुर, जो हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला था, वहां पीएम मोदी ने विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि भारत सरकार हर कदम पर मणिपुर के साथ खड़ी है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मणिपुर के लोगों को सलाम और सिर झुकाकर नमन करता हूं। यहां की संस्कृति और जज्बे में अपार शक्ति है।”
8500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
चूड़ाचांदपुर में प्रधानमंत्री ने 8500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर की विकास यात्रा को और तेज करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने याद दिलाया कि कुछ समय पहले लगभग 7,000 करोड़ की परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया गया था, जो पहाड़ी और ट्राइबल समाज की जिंदगी को आसान बनाएंगी।
सैकड़ों गांवों तक सड़क और रेल कनेक्टिविटी
पीएम मोदी ने कहा कि अब सैकड़ों गांवों तक सड़क कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है और बहुत जल्द जीरीबाम-इम्फाल रेलवे लाइन राजधानी इम्फाल को नेशनल रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।
गरीबों के लिए योजनाओं का लाभ
प्रधानमंत्री ने बताया कि मणिपुर के हजारों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन का लाभ मिला है। 7–8 साल पहले जहां सिर्फ 25-30 हजार घरों में पाइप से पानी मिलता था, वहीं अब 3.5 लाख से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंच चुका है।
शांति और संवाद पर जोर
पीएम मोदी ने कहा, “हाल ही में हिल्स और वैली में अलग-अलग समूहों के साथ शांति वार्ता हुई है। भारत सरकार संवाद और सम्मान के जरिए शांति बहाल करने के लिए काम कर रही है। मैं सभी संगठनों से अपील करता हूं कि हिंसा छोड़कर शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें।”
नेताओं की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा मणिपुर में शांति और स्थायी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।