
न्यूज़ डेस्क।
अमेरिका में चीनी कंपनी हुवावे को जासूसी के आरोप में बैन किए जाने के बाद मोदी सरकार ने कम्युनिकेशन के लिए व्हाट्सएप की तरह खुद का ऐप लॉन्च करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती
सरकार के सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार, भारत सरकार व्हाट्सएप जैसा ही एक एप तैयार कर रही है। इस एप का इस्तेमाल सरकारी एजेंसियों के बीच कंम्यूनिकेशन के लिए होगा।
केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया है कि, सुरक्षा के लिहाज से हमारे पास ई-मेल और मैसेजिंग का सिस्टम होना चाहिए जो विदेशी कंपनियों पर निर्भर ना हो। कम-से-कम सरकारी संचार के लिए ऐसे सिस्टम की तत्काल की जरूरत है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप जैसे ही किसी सरकारी एप बनाने की बात चल रही है।
यह भी पढ़ें : बिखरा विपक्ष बनाएगा योगी का काम
इस एप को लांच करने के पीछे सरकार की मंशा है कि सरकारी डाटा को सुरक्षित रखा जा सके और उस तक विदेशी या निजी क्षेत्र की कंपनियों की पहुंच न हो। बताया जा रहा है कि पहले चरण में इस एप का इस्तेमाल सरकारी संचार के लिए होगा और सफल होने पर आगे इसे आम आदमी के लिए भी पेश किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
