
जुबिली न्यूज़ डेस्क।
मोदी सरकार 2.0 को आज सत्ता में आई पूरे 100 दिन हो चुके हैं। इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 100 दिनों की उपलब्धियों का एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया। जिसमें धारा 370, तीन तलाक, यूएपीए, 8 करोड़ गैस कनेक्शन समेत कई मुद्दों पर सफलता मिली।
पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान 100 दिनों में कई ऐतिहासिक और पथ-प्रदर्शक पहल की है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में लाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 और 35A को हटाया गया।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर से संविधान का अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी घोषित करने और तीन तलाक की कुप्रथा को अपराध घोषित करने को सौ दिनों के शुरुआती कार्यकाल के सबसे अहम और साहसिक फैसले बताया।
जावड़ेकर ने आगे कहा कि इस बार पहली बार संसद के मानसून सत्र में तेजी से काम हुआ। इस बार संसद से 30 विधेयकों को पास किया गया। 5-ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए काम लगातार किया जा रहा है।
निवेश और नए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए दो कैबिनेट समितियों का गठन किया गया। वहीं जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं इस दौरान फिट इंडिया मूवमेंट अभियान को शुरू किया।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार-2 के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने कहा #100DaysNoVikas
यह भी पढ़ें : लैंडर ‘विक्रम’ के चंद्रमा की सतह पर होने का पता चला : ISRO
यह भी पढ़ें : साक्षी मिश्रा ने क्यों पोस्ट की ये तस्वीरें
यह भी पढ़ें : जेठमलानी के वे मुकदमें जिनकी वजह से हुए चर्चित
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
