Tuesday - 16 January 2024 - 2:31 AM

कोलकाता में शाह की रैली को नहीं मिली अनुमति तो क्या करेगी बीजेपी?

न्यूज डेस्क

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोलकाता में एक मार्च को रैली प्रस्तावित है। इस रैली को लेकर कोलकाता पुलिस संशय में है। न तो पुलिस रैली को मंजूरी दे रही है और न ही प्रस्ताव को खारिज कर रही है। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता परेशान है।

कोलकाता के शाहिद मीनार मैदान पर एक मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली होनी प्रस्तावित है। पुलिस की परमिशन न मिलने की वजह से प्रदेश भाजपा नेता-कार्यकर्ता परेशान है, क्योंकि रैली में बहुत कम दिन बचा है।

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि हमनें कोलकाता के शाहिद मीनार मैदान पर रैली के लिए पुलिस से इजाजत मांगी है, लेकिन अभी तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है और ना ही उन्होंने अभी तक हमारे प्रस्ताव को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें : हाउडी मोदी की अगली कड़ी है ‘केम छो ट्रम्प’?

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली को लेकर यह पहली बार हुआ विवाद नहीं हुआ है। इसके पहले वर्ष 2014 में भी शाह की रैली के लिए बीजेपी को कोर्ट जाना पड़ा था। ऐसे में इस बार फिर यदि पश्चिम बंगाल सरकार रैली की अनुमति नहीं देती है तो भाजपा के पास कानूनी विकल्प मौजूद है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि सेना से भी रैली के लिए इजाजत मांगी गई है, क्योंकि कोलकाता के शाहिद मैदान की कस्टोडियन भारतीय सेना ही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अनुसार रैली में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से माइक्रोफोन के इस्तेमाल पर लगे बैन का भी उल्लंघन नहीं होगा।

इसकी वजह बताते हुए घोष ने कहा कि ‘शाहिद मैदान के आसपास कोई आवासीय इलाका नहीं है। ऐसे में स्कूली छात्रों और उनके परिजनों के लाउडस्पीकर से परेशान होने का कोई चांस ही नहीं है। इसके अलावा रैली वाले दिन कोई परीक्षा भी नहीं है।’

यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ रुपए का लुटियंस जोन वाला बंगला अडानी समूह को मिला 400 करोड़ में

यह भी पढ़ें :  एयरलाइन कंपनी के सीईओ ने मुस्लिमों को लेकर क्या कहा?

दरअसल पश्चिम बंगाल में नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में कई जगह धरना-प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में बीजेपी की कोशिश है कि शाह की रैली से माहौल को सीएए के समर्थन में परिवर्तित किया जा सके।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष घोष ने कहा कि “हम चाहते थे कि पीएम मोदी कोलकाता आएं, लेकिन वह पहले से तय कार्यक्रमों के चलते नहीं आ सकते। इसलिए अमित शाह जी 1 मार्च को रैली में शिरकत करेंगे।”

वहीं टीएमसी ने कोलकाता में अमित शाह की रैली पर कोई आपत्ति नहीं की है। राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि अमित शाह पहले भी कोलकाता आ चुके हैं। हमें उम्मीद है कि वह नियमों और प्रोटोकॉल के तहत रैली का आयोजन करेंगे।

यह भी पढ़ें : वारिस पठान और गिरिराज सिंह एक ही आदमी हैं

यह भी पढ़ें : नमस्ते ट्रम्प ! समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com