Sunday - 14 January 2024 - 9:16 PM

राहत के साथ लॉकडाउन-4 की तैयारी

  • पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
  • पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने की कही बात
  • 17 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन :  मोदी
  • नई संकल्पशक्ति के साथ हमें आगे बढ़ना है
  • आर्थिक पैकेज देश की विकास यात्रा को नई गति देगा

स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है। दरअसल पीएम मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर देश को संबोधित किया और कहा है कि 18 मई के बाद लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन इस बार लॉकडाउन नये रूप में नये नियम के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा।

पीएम मोदी के भाषण में सबसे जरूरी बात यह है कि उन्होंने इकोनॉमी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज देने का ऐलान भी किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना आपदा से निपटने के लिए यह मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा यह मदद भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है। पिछला और आज का पैैकेज का मिलाकर है यह राशि।

ये भी पढ़े: शमी की WIFE ने क्यों कहा-जलने के लिए तैयार हो जाओ

ये भी पढ़े: 24 घंटे तक मेडिकल स्टाफ का इंतज़ार करती रही एक लाश

ये भी पढ़े: आयुष कवच ऐप इसलिए हो रहा लोकप्रिय

पीएम ने कहा कि इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी बहुत जल्द  बताया जाएगा। पीएम मोदी के अनुसार इस आर्थिक पैकज से भारत के विकास यात्रा को नई मजबूती मिलेगी।

पीएम के अनुसार इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कडय़िों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा।

20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कई बातों का जिक्र भी किया है।

उन्होंने पीपीई किट को लेकर कहा कि जब कोरोना संकट शुरू हुआ तो भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी न ही एन95 मास्क का उत्पादन होता था। लेकिन आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख पीपीई और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि आपदा को हमने अवसर में बदल दिया है।

पीएम मोदी ने पाँच Pillars का जिक्र किया है   

  • पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पाँच Pillars पर खड़ी होगी। पहला पिलर Economy एक ऐसी इकॉनॉमी जो Incremental change नहीं बल्कि Quantum Jump लाए
  • दूसरा पिलर Infrastructure एक ऐसा Infrastructureजो आधुनिक भारत की पहचान बने।
  • तीसरा पिलर- हमारा System- एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली Technology Driven व्यवस्थाओं पर आधारित हो।
  • चौथा पिलर- हमारी Demography- दुनिया की सबसे बड़ी Democracy में हमारी Vibrant Demography हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है।
  • पाँचवाँ पिलर- Demand- हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है-एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं। इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com