Friday - 19 December 2025 - 4:40 PM

Mobile Recharge महंगा होने वाला है! Jio, Airtel और Vi 2026 में 20% तक बढ़ा सकती हैं टैरिफ

जुबिली न्यूज डेस्क

मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) अगले साल प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान की कीमतों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती हैं। यह बढ़ोतरी रेगुलर टैरिफ रिवीजन का हिस्सा होगी, जिससे टेलीकॉम इंडस्ट्री की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है।

2026 में 16–20% तक बढ़ सकते हैं 4G/5G प्लान

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक,

  • 2026 में 4G और 5G प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान

  • 16 से 20 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं

इसका असर वित्तीय वर्ष 2027 (FY27) में कंपनियों की कमाई पर दिखेगा। साथ ही ARPU (Average Revenue Per User) में भी बड़ा उछाल आने का अनुमान है।

सस्ते प्लान खत्म, महंगे प्लान होंगे मजबूरी

रेवेन्यू बढ़ाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां:

  • सस्ते प्लान धीरे-धीरे हटा रही हैं

  • OTT सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे महंगे प्लान से जोड़ रही हैं

इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा, क्योंकि उन्हें मजबूरन महंगे रिचार्ज प्लान चुनने होंगे, जिससे मोबाइल खर्च बढ़ेगा।

टैरिफ हाइक से किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल को हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि:

  • पिछले टैरिफ हाइक में एयरटेल को

  • कमजोर कंपनियों की तुलना में

  • रेवेन्यू और EBITDA में ज्यादा फायदा मिला था

अब तक तीन बार बढ़ चुकी हैं प्रीपेड कीमतें

एयरटेल, जियो और Vi मिलकर पिछले कुछ वर्षों में तीन बार प्रीपेड टैरिफ बढ़ा चुके हैं
कंपनियों का तर्क रहा है कि:

  • टेलीकॉम बिजनेस को हेल्दी रखने

  • और 5G नेटवर्क में निवेश के लिए

  • टैरिफ बढ़ोतरी जरूरी है

अब तक कब-कब बढ़े मोबाइल रिचार्ज के दाम?

2019 – 15% से 50% तक बढ़ोतरी
2021 – 20% से 25% तक बढ़ोतरी
2024 – 10% से 20% तक बढ़ोतरी

2025 में 15% तक बढ़ोतरी की उम्मीद थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।
2026 में एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है।

ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा असर

अगर यह टैरिफ हाइक लागू होती है, तो:

  • मोबाइल रिचार्ज और बिल महंगे होंगे

  • OTT सब्सक्रिप्शन अलग से लेने की जरूरत कम होगी

  • लेकिन मंथली खर्च बढ़ना तय है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com