जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला अस्पताल में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक भर्ती मरीज की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया। धमाके की आवाज से अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मरीजों से लेकर स्टाफ तक हर कोई घबरा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

जेब में फटा मोबाइल
बाराबंकी के उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल, जो लखनऊ जाते समय सड़क हादसे में घायल हो गए थे, का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा था। इसी दौरान उनकी पैंट की जेब में रखे मोबाइल फोन से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही सेकंड में मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया और आग लग गई।
स्टाफ और मरीजों में मची अफरातफरी
धमाके की आवाज सुनते ही वार्ड में मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन दहशत में आ गए। अस्पताल स्टाफ भी पहले तो बाहर भागा, लेकिन स्थिति स्पष्ट होने पर फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाई गई। घटना के समय अधिकांश मरीज सो रहे थे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी।
कोई घायल नहीं, लेकिन मोबाइल जलकर हुआ राख
हालांकि आग की चपेट में आने से अवनीश का मोबाइल पूरी तरह जल गया, लेकिन किसी मरीज को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। जांच में पता चला कि सड़क हादसे में मोबाइल पहले से ही क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिससे उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और यह ब्लास्ट हुआ।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, यह एक तकनीकी कारणों से हुआ हादसा है। मौके से बरामद जले हुए मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने पुष्टि की कि फोन मोटोरोला कंपनी का था।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान को बड़ा झटका, पहलगाम आतंकी हमले की BRICS ने की कड़ी निंदा
मोबाइल फटने की घटनाएं क्यों होती हैं?
विशेषज्ञों के मुताबिक:
-
मोबाइल का भारी झटका लगना
-
बैटरी डैमेज होना
-
लो-क्वालिटी चार्जर का इस्तेमाल
-
ओवरचार्जिंग और गर्मी
इनमें से कोई भी कारण मोबाइल ब्लास्ट का कारण बन सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
