23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
*लखनऊ।* वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में एमएमबी सीतापुर ने मैन ऑफ द मैच अनूप के आलराउंड खेल से रायल स्पोर्टिंग बहराईच को 6 विकेट से हराया।
चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रायल स्पोर्टिंग बहराईच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 80 रन बनाए। विकास ने 23 व उद्देश्य ने 12 रन जोड़े। एमएमबी सीतापुर से आकाश को चार व अनूप को तीन विकेट की सफलता मिली।
जवाब में एमएमबी सीतापुर ने सात ओवर में 4 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। अनूप ने 27 व ऋषभ ने 6 रन बनाकर जीत दिलाई। बेस्ट कैच का पुरस्कार रायल स्पोर्टिंग बहराईच के रितिक को मिला।
मैन ऑफ द मैच एमएमबी सीतापुर के अनूप को वाल्मीकि विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन समिति के संरक्षक कमल वाल्मीकि, चौधरी वीर सिंह, दिलीप घावरी व रमेश चौधरी, सह संयोजक प्रवीण घावरी, मनीष चौधरी, अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी सहित विजय चौधरी ने पुरस्कार प्रदान किया।
*भवदीय*
*वाल्मीकि अंकित घावरी*
*अध्यक्ष, आयोजन समिति*
*मोबाइल न: 6386574678*
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
