लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की रविवार को हुई आमसभा की बैठक में हुए चुनावों में भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है।
रविवार को होटल गोल्डन ट्यूलिप में हुए चुनावों में राज्यसभा सांसद डा.दिनेश शर्मा पुन : मुख्य संरक्षक के पद पर चुने गए जबकि सचिव के पद पर सुधीर शर्मा पुन: निर्वाचित हुए है। कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती कविता अग्रवाल को चुना गया। चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) बने।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक एसके तिवारी (ओएसडी), उत्तर प्रदेश खेल विभाग के पर्यवेक्षक अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ) व रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक केके सिंह की निगरानी में हुए इन चुनावों में सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ।
चुनाव के बाद रिटर्निंग आफिसर रविन कपूर व सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश तिवारी (एडवोकेट हाईकोर्ट) ने परिणामों की घोषणा की। इसके साथ श्रीमती रेणुका मिश्रा (आईपीएस) चेयरमैन के पद पर बनीं।

उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी
मुख्य संरक्षक : डा. दिनेश शर्मा (राज्यसभा सांसद)
अध्यक्ष : रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए)
उपाध्यक्ष : हीरालाल यादव, राना राहुल सिंह
सचिव : सुधीर शर्मा
कोषाध्यक्ष : कविता अग्रवाल
संयुक्त सचिव : राजन निषाद, संदीप अरोरा
कार्यकारिणी सदस्य : जागृति गुप्ता, अजय भदौरिया, सुमन चौधरी, अखिलेश सिंह, निशांत जायसवाल
चेयरमैन : रेणुका मिश्रा (आईपीएस)
चेयरमैन चयन समिति : आदित्य मिश्रा (आईपीएस)
चेयरमैन कंप्टीशन कमीशन : पुनीत अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता- संयोजक
चेयरमैन फाइनेंस कमीशन : पीयूष सिंह चौहान, एसएन द्विवेदी –संयोजक
चेयरमैन कोस्टल रोइंग : केबी रावत, सुभाष अवस्थी – संयोजक
चेयरमैन पैरा रोइंग कमीशन : डा.अशोक कुमार सिंह, प्रदीप गौर –संयोजक
चेयरमैन मेडिकल कमीशन : मीनाक्षी मूर्ति, डा.सिद्धार्थ शुक्ला – संयोजक
चेयरमैन अंपायर कमीशन : राकेश शुक्ला, बीएस रावत –संयोजक
चेयरमैन मार्केटिंग कमीशन : मनीष त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा –संयोजक
इंडोर रोइंग कमीशन : मुनींद्र अवस्थी, नेहा अवस्थी –संयोजक
इक्विपमेंट व तकनीकी कमीशन : अरुण कुमार सिंह, राधे श्याम साहनी –संयोजक
तकनीकी सचिव : एसएम भट्ट, राज शर्मा-सहायक
आईटी सलाहकार : डा.आलोक सोती, अक्षत
विधिक सलाहकार : पारितोष शर्मा- एडवोकेट
संरक्षक : पवन सिंह चौहान (एमएलसी), सुतापा सान्याल (सेवानिवृत्त आईपीएस), डा.आरपी सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस), राजीव त्रिवेदी (सेवानिवृत्त आईपीएस), आरके स्वर्णकार (आईपीएस), रमित शर्मा (आईपीएस), पद्मजा चौहान (आईपीएस), दीपक कुमार (आईपीएस), भूपेंद्र चौधरी (आईएएस)
सलाहकार बोर्ड : अमित घोष (आईएएस), डा.आईडी शर्मा, एचसी शर्मा, हर्षवर्द्धन सिंह, सुमित घोष, प्रकाश अवस्थी, नीरज श्रीवास्तव, अमर रायजादा, कीर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, टीपी हवेलिया।
अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह – उत्तर प्रदेश में रोइंग खेल के विस्तार के लिए नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ेंगे। उत्तर प्रदेश रोइंग की बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर सकता है, इसका प्रमाण खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत पिछले साल गोरखपुर के रामगढ़ताल में हुई रोइंग की स्पर्धाओं के आयोजन से मिलता है। वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ में भी रोइंग की संभावनाओं पर भी काम होगा। गोरखपुर के साथ ही प्रयागराज में भी जल्द रोइंग ट्रेनिंग सेंटर चालू हो जाएगा जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नाव आ चुकी है। उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रदेश में रोइंग के नए आयाम मिलेंगे।
सचिव सुधीर शर्मा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद कि रामगढ़ताल में वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रोइंग ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में रोइंग प्रशिक्षण के लिए सीटों के आवंटन का प्रस्ताव शासन में लंबित है। उम्मीद है कि शीघ् ही निर्णय लिया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
