Wednesday - 12 November 2025 - 10:48 AM

PWD इंजीनियर पर भड़के विधायक, ‘नंगा कर चौराहे पर घुमाने’ की दी धमकी

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक को PWD के अधिशासी अभियंता कमल किशोर पर बुरी तरह चिल्लाते और धमकाते हुए देखा जा सकता है।

विधायक का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने अभियंता को “नंगा करके चौराहे पर घुमाने और जूते से मारने” तक की धमकी दे डाली।

क्या है वायरल वीडियो का मामला?

बताया जा रहा है कि मंगलवार को शोहरतगढ़ रेस्ट हाउस में अधिशासी अभियंता कमल किशोर कुछ अन्य इंजीनियरों और ठेकेदारों के साथ बैठे थे। तभी विधायक विनय वर्मा अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे।

वह सीधे कमरे में दाखिल हुए और अभियंता पर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए फिल्मी अंदाज में फटकार लगाने लगे।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक गुस्से में इंजीनियरों पर चिल्लाते हुए कहते हैं —“तुम्हें नंगा कर चौराहे पर घुमाऊंगा, निकाल कर जूता मारूंगा… जनता परेशान है और तुम लोग दलाली कर रहे हो।”वीडियो में कमल किशोर हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आते हैं, लेकिन विधायक लगातार उन्हें फटकारते रहते हैं।

विकास कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर बार-बार प्रस्ताव मांगे गए, लेकिन अभियंता ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा — “जनता रोज मुझसे पूछती है कि सड़कें कब बनेंगी। मैं जवाब नहीं दे पाता, क्योंकि अधिकारी न तो फोन उठाते हैं, न मिलने आते हैं। बहानेबाज़ी करते रहते हैं।”

फेसबुक पर खुद किया लाइव

विनय वर्मा ने इस पूरी घटना का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दिखाएंगे ताकि “अधिकारियों की मनमानी” पर सख्त कार्रवाई हो सके।

PWD अधिकारी बने सवालों के घेरे में

सूत्रों के अनुसार, कमरे में मौजूद कुछ ब्लैकलिस्ट ठेकेदारों ने पहले विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। विधायक ने अभियंता पर आरोप लगाया कि वे इन्हीं ठेकेदारों के साथ “साठगांठ” कर रहे हैं और विकास कार्यों को जानबूझकर रोक रहे हैं।

ये भी पढ़ें-सकारात्मक शुरुआत के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,200 और निफ्टी 25,800 के पार

मामले पर प्रशासन की प्रतिक्रिया

स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि घटना की जानकारी ली जा रही है। अधिकारी स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com