न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के अकबरपुर थाना अंतर्गत लालापुर गांव में तालाब के किनारे एक पांच वर्षीय बच्चे का शव पाया गया है। मृत बच्चा लालापुर गांव का ही था, जो 11 नवम्बर की शाम को लापता हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह मौके पर पहुंचे तथा परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया। शव को जंगली जानवरों से काफी क्षति पहुंची है।
ये भी पढ़े: हटाए गए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार

ये भी पढ़े: FB पर हुई दोस्ती, फिर प्यार और GF की बेरहमी से हत्या
लालापुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र का पांच वर्षीय पुत्र अंश 11 नवम्बर की अपराह्न घर से खेलने के लिए निकला था। चार बजे घर से निकला अंश जब रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर 12 नवम्बर की सुबह अकबरपुर थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने 13 नवम्बर को गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस कुछ कर पाती इसी बीच 14 नवम्बर की सुबह अंश का शव मिला।
परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि शव को काफी नुकसान पहुंचा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
