जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में अपना नर्सिंग होम चलाने वाले डॉ. संदीप जायसवाल पर मंगलवार की रात करीब 12 बजे अस्पताल से घर लौटते वक्त चिनहट इलाके में कातिलाना हमला हुआ. फार्च्यूनर सवार बदमाशों ने डॉक्टर की एक्सयूवी को ओवरटेक किया और सीधे सर में गोली मारकर फरार हो गए. ट्रामा सेंटर में भर्ती डॉ. संदीप की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस हमले के कारणों की तलाश में जुटी है.

डॉ. संदीप फैजाबाद रोड स्थित चिनहट के मटियारी इलाके में रहते हैं. सर्वोदय नगर इलाके में हर्षित हास्पीटल एंड ट्रामा सेंटर के नाम से उनका खुद का अस्पताल है. देर रात में वह अस्पताल से घर के लिए निकले लेकिन घर से ठीक 200 मीटर पहले बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर उनके सर में गोली मार दी. गोली सर में घुसकर जबड़े में फंस गई.
गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल गई जहाँ से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : दस लाख डालर की रकम भी इस भारतीय की ईमानदारी को चैलेन्ज नहीं कर पाई
यह भी पढ़ें : सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के साथ नमाज़ की तैयारी करेगी यह मस्जिद
यह भी पढ़ें : अखिलेश के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी ने लोगों से किया संवाद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की तलाश में पुलिस लगी हुई है. पुलिस को लगता है कि यह घटना किन्हीं व्यक्तिगत कारणों से घटी है. पुलिस को लगता है कि यह काम प्रोफेशनल बदमाशों ने अंजाम दी है क्योंकि बदमाशों ने डॉक्टर पर सिर्फ एक गोली चलाई और वह भी सर में. पुलिस का कहना है कि उसे फार्च्यूनर का नम्बर मिल गया है. बहुत जल्दी यह काण्ड करने वाला दबोच लिया जायेगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
