जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय कुश्ती संघ पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और मामला अब कोर्ट में जा पहुंचा है।
वहीं बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बहुत कुछ बाते कही गई है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट भी बृजभूषण को परेशान कर सकती है। अगर गौर करें तो चार्जशीट में कहा है कि 6 रेसलर्स की शिकायतों की अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर केस चलाया जा सकता है। यौन उत्पीडऩ, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए सिंह, केस चलाए जाने और सजा के हकदार हैं।
उधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो महिला पत्रकार से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। दरअसल महिला पत्रकार ने जब बृजभूषण से सवाल पूछती है तो वो जबरन गाड़ी का दरवाजा बंद कर लेते हैं। इतना ही नहीं मामला यहीं पर खत्म नहीं होता है।
इस दौरान गाड़ी का दरवाराज वो इतनी तेज बंद करते हैं कि माइक नीचे गिर जाता है। इसके साथ ही किसी तरह से महिला पत्रकार हाथ भी गाड़ी दबते-दबते बचा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रह है तो दूसरी कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि –BJP सांसद बृजभूषण सिंह का अहंकार देखिए। एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही थी तो उसे डांटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका माइक तोड़ दिया। जी, अपने इस चहेते सांसद की करतूतों पर कब तक चुप रहेंगे?

महिला पत्रकार के सवाल और बृजभूषण के जवाब
पत्रकार: सिंह जी क्या कहना चाहेंगे?
बृजभूषण: मेरे पास कोई समाचार नहीं है।
पत्रकार: आपके खिलाफ चार्जशीट दायर हो गई है। चार्जशीट में कई चीजें सामने आ रही हैं।
बृजभूषण: मेरे पास आपके लिए बोलने के लिए कुछ नहीं है।
पत्रकार: चार्जशीट में लिखा, कार्रवाई की जानी चाहिए, आप सजा के हकदार हैं
बृजभूषण: मेरे पास आपके लिए कुछ मसाला नहीं है।
पत्रकार: प्रियंका गांधी कह रही हैं कि पार्टी आपको निष्कासित क्यों नहीं कर रही है?
बृजभूषण: कोर्ट में चलिए.. कोर्ट में।
पत्रकार: आप अब इस्तीफा देंगे?
बृजभूषण: क्यों दें इस्तीफा?
पत्रकार: इस्तीफा नहीं देंगे?
बृजभूषण: (भड़कते हुए) क्यों दें इस्तीफा, इस्तीफा किस बात की मांग रहीं आप।
पत्रकार: 6 महिला पहलवानों ने आपके खिलाफ…
बृजभूषण: (गुस्से में) चुप..(इसके बाद बृजभूषण गुस्से में अपनी गाड़ी की तरफ चले गए)
BJP सांसद बृजभूषण सिंह का अहंकार देखिए।
एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही थी तो उसे डांटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका माइक तोड़ दिया।@narendramodi जी, अपने इस चहेते सांसद की करतूतों पर कब तक चुप रहेंगे? pic.twitter.com/ogf61znfHm
— Congress (@INCIndia) July 11, 2023
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
