जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग छात्र ने जो हरकत की है वो किसी ने सोची नहीं थी। दरअसल एक नाबालिग छात्र ने अपनी ट्यूशन टीचर के अश्लील वीडियो बनाकर सबको हैरान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक इस छात्र की आयु केवल 16 साल की और दसवीं का छात्र बताया जा रहा है। उसके घर वालों ने उसकी पढ़ाई के लिए एक महिला टीचर को जिम्मेदारी दी थी लेकिन इस लडक़े ने उसी टीचर के साथ इस तरह की गंदी हरकत कर डाली है।
महिला टीचर आरोपी छात्र को पुणे के कोथरुड इलाके में घर आकर पड़ाती थी। वह आरोपी छात्र को इंग्लिश पढ़ाती थी। महिला टीचर को इस बात का तब पता चला जब वो शुक्रवार को उसे ट्यूशन देने के लिए आई थी।
इस दौरान टीचर छात्र के घर के बाथरूम गई थी तब उसकी नजर साबुन के डिब्बे के पीछे कुछ चीज चमकती हुई चीज नजर आई। इसके बाद टीचर ने इसकी जांच की तब पता चला कि वहां पर छात्र ने मोबाइल फिटकर के वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था।

टीचर ने इस मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और घर जाकर उसको चेक किया तो उसके होश उड़ गए। दरअसल मोबाइल में उसके बहुत से वीडियो रिकॉर्ड मिले। इतना ही नहीं वीडियो बाथरूम में लिए गए थे।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात, बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट बंद
इसके आलावा मोबाइल की जांच से यह भी पता चला कि पोर्न साइट के वीडियो और एक कॉल गर्ल से अश्लील चैटिंग का खुलासा हुआ है। ये वीडियो मोबाइल में एक फोल्डर में मिले हैं। इसके बाद महिला टीचर ने मामला दर्ज कराया है। नाबालिक होने के वजह से इस 16 साल के ल?के को बाल निरीक्षण गृह में भेजा जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
