जुबिली न्यूज डेस्क
भोपाल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने बिना नाम लिए भारतीय सेना की पहली महिला मुस्लिम अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर निशाना साधते हुए उन्हें “आतंकियों की बहन” कहा है। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान
एक जनसभा को संबोधित करते हुए विजय शाह ने कहा:”जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी।”
इस बयान को लेकर माना जा रहा है कि उनका इशारा हाल ही में चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था, जो एक सफल सैन्य अधिकारी हैं और जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कई अभियानों में भाग लिया है।
राजनीतिक तूफान, विपक्ष का हमला
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा:”एक महिला अधिकारी के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा हमारे सैनिकों के सम्मान का अपमान है। सरकार को फौरन सफाई देनी चाहिए और मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए।”
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
-
भारतीय सेना की पहली मुस्लिम महिला अधिकारी, जो संयुक्त राष्ट्र मिशन और कई आतंकवाद विरोधी अभियानों में सेवा दे चुकी हैं।
-
2023 में उन्होंने पाकिस्तान से जुड़े एक बड़े ऑपरेशन में रणनीतिक भूमिका निभाई थी।
-
सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग प्रेरणा का स्रोत मानते हैं।
ये भी पढ़ें-सीजफायर के बाद पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, जवानों से की मुलाकात
बयान पर हो सकता है कानूनी एक्शन?
वकीलों और पूर्व सैनिकों ने इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे मानहानिकारक तथा भड़काऊ बताया है। अगर सेना की तरफ से या किसी नागरिक की ओर से शिकायत की जाती है, तो विजय शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।