Wednesday - 3 December 2025 - 5:53 AM

बीएचयू में आधी रात हंगामा! छात्रों–सुरक्षाकर्मियों में भिड़ंत, कैंपस बना रणभूमि

जुबिली स्पेशल डेस्क

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का कैंपस मंगलवार देर रात युद्धभूमि में बदल गया। सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर लगे 20 से ज्यादा गमले तोड़ दिए गए, और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात काबू करने में जुट गई। करीब दो घंटे तक तनाव बना रहा।

रात में शुरू हुए विवाद में 300 से ज्यादा छात्र, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के करीब 100 सुरक्षाकर्मियों और 50 पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। बार-बार खदेड़े जाने के बावजूद पथराव नहीं थमा।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

सूत्रों के मुताबिक, बवाल से पहले मुंह ढके हुए कुछ छात्रों को एक छात्र की पिटाई करते देखा गया। सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर उन्हें पकड़ लिया और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले कर दिया।फिर खबर फैलते ही कई हॉस्टलों के छात्र इकट्ठा हो गए और सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया।

  • कई गार्डों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।

  • छात्रों ने आरोप लगाया कि गार्डों ने उन पर लाठीचार्ज किया, जिसमें 10 से ज्यादा छात्र घायल हुए।

इसके बाद उग्र भीड़ कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गई, और थोड़ी ही देर में पत्थरबाजी शुरू हो गई। गुस्साए छात्र एलडी गेस्ट हाउस चौराहे तक पहुंच गए और सजावटी गमले तोड़ते रहे।

बाइक एक्सीडेंट से शुरू हुआ था मामला

मामले की जड़ एक बाइक हादसे में घायल छात्र की शिकायत को लेकर है। राजा राम मोहन राय हॉस्टल का छात्र शिकायत लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंचा था, लेकिन आरोप है कि उसे सुनने के बजाय भगा दिया गया

यह बात फैलते ही राजा राम मोहन राय, बिरला और अन्य हॉस्टलों के छात्र प्रदर्शन के लिए जुट गए। छात्रों का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान ही लाठियां बरसाईं, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया।

पुलिस तैनात, स्थिति तनावपूर्ण

उग्र माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। भारी पुलिसबल कैंपस में तैनात किया गया है।
अनुशासन समिति ने छात्रों से संवाद की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ ने बात मानने से इनकार कर दिया।

इसी दौरान फिर पथराव शुरू हो गया और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

वीआईपी गेस्ट भी रुके, प्रशासन सतर्क

बता दें कि एलडी गेस्ट हाउस में काशी तमिल संगमम में पहुंचे कई वीआईपी मेहमान ठहरे हुए हैं, जिस वजह से पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com