जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिहार सरकार के गठन के दूसरे ही दिन नव नियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है। उनपर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर में वाइस चांसलर रहते हुए नियुक्ति को लेकर गंभीर घोटाले का आरोप है। शिक्षा जैसे अहम विभाग में विवादों से घिरे एक व्यक्ति की नियुक्ति को लेकर नीतीश कुमार पर भी सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि वह जेडीयू कोटे से मंत्री बनाए गए हैं।

मेवालाल तारापुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार जेडीयू टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। नीतीश कुमार सरकार में उन्हें पहली बार मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। लेकिन अब वीसी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा घोटाले से लेकर उनकी पत्नी की संदिग्ध मौत की खबर से बिहार का सियासी माहौल गरमाने लगा है।
यह भी पढ़े: वीसी रहते हुए लगे थे घोटाले का आरोप, आज बने हैं शिक्षामंत्री
नीतीश कुमार की नौटंकी देखिए। तेजस्वी जी पर फ़र्ज़ी केस करवा कर इस्तीफ़ा माँग रहे थे और यहाँ खुद एक भ्रष्टाचारी मेवालाल को मंत्री बना रहे है।
कर्म की मार से बच नहीं पाओगे कुर्सी कुमार जी pic.twitter.com/vXTjWy2HTN
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 17, 2020
आरजेडी ने ट्वीट कर चुटकी ली है। विपक्षी पार्टी की ओर से किए गए इस ट्वीट में सीधे मुख्यमंत्री पर निशाना साधा गया है। आरजेडी ने कहा है कि वे एक भ्रष्टाचारी को मंत्री बना रहे हैं। आरजेडी ने इस ट्वीट के साथ मेवालाल चौधरी के घोटाले की टीवी रिपोर्ट का वीडियो भी शेयर किया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर नवनियुक्त शिक्षामंत्री को लेकर पोस्ट की बाढ़ आ गई है। बिहार के एक पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ दास की एक चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने मेवालाल चौधरी की पत्नी की मौत को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं। अमिताभ दास ने उस चिट्ठी में लिखा है कि मेवालाल चौधरी की पत्नी 27 मई 2019 को अपने आवास पर बुरी तरह जल गई थी 2 जून को उनकी मौत हो गई थी।
उन्होंने लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार पुलिस ने अद्भुत तत्परता दिखाई थी। कृपया नीता चौधरी की मौत के मामले में एसआईटी गठन कर मेवालाल चौधरी से गहन पूछताछ की जाए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
