जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई। फैशन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित इवेंट मेट गाला 2025 इस बार हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास होने वाला है। इस साल शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ पहली बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इन तीनों सितारों के शामिल होने की खबर के बाद से ही फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

पिछले साल मेट गाला में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था और अब शाहरुख, कियारा और दिलजीत के शामिल होने से भारत की मौजूदगी और भी खास बन गई है। मेट गाला 2025 5 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होगा।
भारत में कब और कहां देख सकते हैं इवेंट?
जहां न्यूयॉर्क में ये इवेंट 5 मई की शाम 6 बजे से शुरू होगा, वहीं भारत में लोग इसे 6 मई को तड़के 3:30 बजे से देख सकेंगे। वोग (Vogue) इस फैशन शो को अपनी वेबसाइट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा।
मेट गाला 2025 का थीम “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल” रखा गया है, जो मोनिका एल. मिलर की बुक “Slaves to Fashion” से प्रेरित है। इस थीम को लेकर फैशन इंडस्ट्री और डिज़ाइनर्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कौनसे डिज़ाइनर्स देंगे लुक को खास?
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान मेट गाला 2025 में सब्यसाची के कस्टम आउटफिट में नजर आएंगे। उनका ये लुक इंडियन और इंटरनेशनल फैशन के फ्यूजन का प्रतीक होगा। वहीं कियारा आडवाणी गौरव गुप्ता के शानदार क्रिएशन में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी। हालाँकि कियारा अपने आउटफिट को लेकर अभी तक सीक्रेट बनाए हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके ड्रेस का एक टीजर सामने आ चुका है।
इसके अलावा दिलजीत दोसांझ भी गौरव गुप्ता के डिजाइन किए गए आउटफिट में नजर आएंगे। दिलजीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेट गाला में शामिल होने की जानकारी शेयर करते हुए फैंस से आशीर्वाद मांगा।
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना समेत 5 कलाकारों को भेजा नोटिस
फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट
तीनों सितारों के मेट गाला डेब्यू की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #MetGala2025 और #SRKAtMetGala जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि शाहरुख, कियारा और दिलजीत की मौजूदगी से इस साल का मेट गाला भारतीय फैशन को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर और मजबूती से पेश करेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
