कोहिमा. मेघालय में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद गठबंधन के साथ सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो गया है. कॉनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. वहीं दो विधायकों ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. संगमा को यूडीपी और पीडीएफ का साथ मिलने के बाद बहुमत का आंकड़ा पार हो गया,

जिसके चलते उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया और आज नवनिर्वाचित विधायकों के साथ शपथ ले रहे हैं. आज ही नागालैंड में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां भी शामिल होंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
