नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल जोर्डन पिकफोर्ड इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जोर्डन पिकफोर्ड अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपनी प्रेमिका की वजह से एका-एक चर्चा में आ गए है। जानकारी के मुताबिक जोर्डन पिकफोर्ड अपनी प्रेमिका के साथ किसी पार्टी में गए थे लेकिन वहां पर किसी ने उनकी प्रेमिका मेगन डेविसन को छेड़ दिया है।

इसके बाद फुटबॉलर जोर्डन पिकफोर्ड ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर उस शख्स की जमकर पिटाई कर दी है। इसके बाद पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी आ गए है लेकिन स्थिति को काबू में नहीं कर सके।

इतना ही नहीं एक सुरक्षाकर्मी को इस दौरान गहरी चोट भी आ गई। हालांकि उन्होंने सुरक्षाकर्मी से माफी मांगकर मामला समाप्त हो गया। पूरा मामला तब का बताया जा रहा है जब एक अंजान शख्स ने जोर्डन की गर्लफ्रेेंड को मोटी कह दिया था।

इसके बाद जोर्डन को इस बात पर गुस्सा आ गया है और उसपर हमला कर दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
