- 29वीं सब जूनियर बालक उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025
लखनऊ। मेरठ ने 29वीं सब जूनियर बालक उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में दमदार अटैक और बेहतरीन डिफेंस की बदौलत एकतरफा खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में मेरठ ने वाराणसी के खिलाफ पूरे मैच के दौरान पकड़ बनाए रखी और 69-37 अंकों से जीत दर्ज की।
मेरठ ने मध्यांतर तक 45-21 से बढ़त बना ली जिसके चलते दबाव में आई वाराणसी की टीम फिर उबर नहीं सकी। मेरठ की ओर से कौशल ने बेहतरीन अटैक का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 18 अंक हासिल किए। उनका साथ देते हुए आरुष ने 17 अंक जुटाए। वहीं वाराणसी की ओर से निखिल ही 6 अंक जुटाकर कुछ प्रतिरोध कर सके।
चैंपियनशिप में गोरखपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया जिसने आगरा को 71-44 अंक से हराया। गोरखपुर से अंकित ने 20 व आगरा के लिए अमन ने 16 अंक जुटाते हुए शानदार खेल दिखाया। गोरखपुर ने मध्यांतर तक 31-15 की बढ़त बनाकर अपना दबदबा कायम रखा।
चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह सहित विशिष्ट अतिथि इलाइट इंफ्राविजन के निदेशक दिलीप सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी मनीष दुबे व राशिद अहमद ने पुरस्कार वितरित करते हुए विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
आज समापन समारोह के दौरान लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अंकुर आनंद सिंह व अभिनव सिंह पुंडीर, आयोजन सचिव नियाज अहमद, ड्रिबल अकादमी के संस्थापक प्रद्योत वोलेटी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में मेरठ ने आगरा को 57-29 से पराजित किया जबकि वाराणसी ने गोरखपुर को 58-52 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।