Thursday - 11 January 2024 - 5:03 PM

स्टेट अंडर-25 क्रिकेट में मेरठ ने तोड़ा सीएएल रेड का दिल, जीता खिताब

  • फाइनल में सीएएल रेड को 27 रन से किया पराजित
  • लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच हर्ष त्यागी (137) के शानदार शतक की सहायता से मेरठ ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में सीएएल रेड को 27 रन से हराकर अपने नाम कर लिया।

सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 284 रन का स्कोर बनाया। टीम को सलामी बल्लेबाज हर्ष त्यागी (137 रन, 108 गेंद, 10 चौके, 7 छक्के) ने अपने शतकीय प्रहार से तेज शुरुआत दी।

उसके बाद रितुराज शर्मा (41) व अंकुर मलिक (48) ने भी उम्दा पारी खेली। सीएएल रेड से आकर्ष श्रीवास्तव व साहब युवराज सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में सीएएल रेड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में एक गेंद शेष रहते 257 रन ही बना सकी। साहब युवराज सिंह (86 रन, 72 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। उनका साथ देते हुए अजीत वर्मा (47), कार्तिकेय सिंह (33), आकर्ष श्रीवास्तव (20) ने भरपूर कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

मेरठ से हर्ष त्यागी व सत्यम चौहान ने तीन-तीन जबकि विशाल ठाकुर ने दो विकेट हासिल किए। मेरठ के हर्ष त्यागी ने हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ पूरे टूर्नामेंट में 260 रन लेने एवं 8 विकेट लेने के लिये प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।

मेरठ के शांतनु को 6 मैचो मे सर्वाधिक 331 रन बनाने के लिये बेस्ट बैटर तथा पाँच मैचो मे सर्वाधिक 14 विकेट लेने के लिये रामपुर के हर्षित शेट्टी बेस्ट बालर बने।

समापन समारोह में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रियासत अली, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीओओ दीपक शर्मा के अलावा क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएम खान के साथ साथ साद रईस, आरिज आलम, अनुराग श्रीवास्तव व खालिद वली ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर सहारा इंडिया परिवार से सम्राट नियोगी, एए जैदी, सुमित राय, अनिल विक्रम सिंह एवं अभिजीत सरकार भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com