Monday - 12 January 2026 - 10:24 AM

मेरठ हत्या मामला: अखिलेश यादव और मायावती ने जताई नाराजगी, पुलिस बोली– 24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी

जुबिली न्यूज डेस्क

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में एक युवक की हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। यह हत्या करीब एक सप्ताह पहले हुई थी, जबकि पुलिस का दावा है कि आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया था।

अखिलेश यादव बोले– PDA समाज की तरफ से उठाएंगे आवाज

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरधना के ज्वालागढ़ इलाके में कश्यप समाज के युवक की हत्या बेहद निंदनीय है। उन्होंने लिखा,“दबंगों ने जो कुकृत्य किया है, उसके खिलाफ हम पूरे पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समाज की ओर से आवाज उठाते हैं।”

मायावती ने भी की हत्या की कड़ी निंदा

बसपा प्रमुख मायावती ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग में आने वाले कश्यप समुदाय के युवक की हत्या बेहद गंभीर मामला है और ऐसे असामाजिक व आपराधिक तत्वों में कानून का डर होना चाहिए

पुलिस का पक्ष: मामला पुराना, आरोपी नाबालिग

अखिलेश यादव और मायावती के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मेरठ पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह घटना हाल की नहीं है। पुलिस के अनुसार हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग (16 वर्ष) है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

तेज आवाज में गाना बजाने पर हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक यह घटना अक्खेपुर–रार्धना रोड पर सोमवार को हुई थी। मृतक की पहचान रोहित उर्फ सोनू (28) के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर के मोहल्ला किला का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि टेंपो में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद टेंपो चालक ने वारदात को अंजाम दिया।

शराब पिलाकर की हत्या, फिर शव जलाने की कोशिश

सरधना के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी ने पहले रोहित से दोस्ती की, उसे शराब पिलाई और खुद एनर्जी ड्रिंक पी। इसके बाद उसने ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने शव को करीब 15 मीटर तक घसीटा, स्कूल की दीवार के पास ले जाकर कपड़े, सूखे पत्ते और तेल डालकर आग लगा दी।

चौकीदार की सूचना से खुला मामला

घटना का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के चौकीदार ने रात में आग जलती देखी और पुलिस को सूचना दी। अगले दिन शव की पहचान रोहित के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें-लाडली बहिन योजना पर विवाद, दूसरी किस्त रोकने की मांग 

शादी के लिए गांव आया था रोहित

परिजनों के अनुसार, रोहित मुंबई में हलवाई का काम करता था और शादी के लिए लड़की देखने गांव आया हुआ था।
पुलिस ने शराब के पाउच पर लगे बारकोड और ठेके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर हत्याकांड का खुलासा किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com