Wednesday - 19 November 2025 - 9:17 AM

क्राउन प्रिंस पर तीखा सवाल-ट्रंप बौखलाए, पत्रकार को बताया “बेकार रिपोर्टर

जुबिली स्पेशल डेस्क

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की 2018 में सऊदी एजेंटों द्वारा हत्या के बाद यह उनका पहला यूएस दौरा है। मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया।

हालांकि इस दौरान जब क्राउन प्रिंस से खशोगी हत्या कांड पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा  “चाहे आप उन्हें पसंद करें या नहीं, चीज़ें होती रहती हैं।” उन्होंने पत्रकार पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी कर विवाद भी बढ़ा दिया।

ट्रंप ने पत्रकार को बताया “बेकार रिपोर्टर”, ABC को कहा “फर्जी खबर”

एबीसी न्यूज़ की पत्रकार मैरी ब्रूस ने ट्रंप और MBS दोनों से तीखे सवाल पूछे।
उन्होंने पूछा कि “क्या यह उचित है कि राष्ट्रपति रहते हुए आपके परिवार का सऊदी अरब में बिज़नेस चलता रहे? और महामहिम, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने जो कहा है कि आपने एक पत्रकार की हत्या की साजिश रची, इस पर अमेरिकियों को आप पर भरोसा क्यों करना चाहिए?”

जवाब देने से पहले ही ट्रंप भड़क गए। उन्होंने ब्रूस को “बेकार रिपोर्टर”, और एबीसी को “फर्जी खबर” कहकर निशाना बनाया। साथ ही अपने परिवार के सऊदी कनेक्शन पर उठे सवालों को गलत बताया।

अमेरिकी खुफिया का दावा, लेकिन ट्रंप ने खारिज किया

ट्रंप ने अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों के उन निष्कर्षों को भी नकार दिया, जिनमें कहा गया था कि खशोगी की हत्या की मंजूरी क्राउन प्रिंस ने दी थी।
ट्रंप बोले कि “बहुत से लोग खशोगी को पसंद नहीं करते थे… चाहे आप किसी को पसंद करें या नहीं, चीज़ें होती रहती हैं।”

यही सवाल जब क्राउन प्रिंस से पूछा गया, तो ट्रंप ने बीच में बोलते हुए कहा कि “हमारे मेहमान को ऐसे सवालों से शर्मिंदा करने की जरूरत नहीं है।”

खशोगी की हत्या के बाद 7 साल तक रिश्ते रहे तनावपूर्ण

2018 की हत्या के बाद अमेरिका–सऊदी रिश्ते ठंडे पड़ गए थे। अमेरिकी जांच एजेंसियों ने पाया था कि हत्या इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास में एक टारगेटेड ऑपरेशन के तहत की गई।

लेकिन अब, सात साल बाद दोनों देशों के संबंध फिर से सामान्य दिखाई दे रहे हैं। ट्रंप ने MBS को “मध्य पूर्व का भविष्य आकार देने वाला नेता” बताकर उनकी जमकर तारीफ की।

ट्रंप प्रशासन ने दबाई थी इंटेलिजेंस रिपोर्ट

जो बाइडेन प्रशासन ने 2021 में एक आधिकारिक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि हत्या सीधे तौर पर MBS की मंजूरी से हुई थी।
लेकिन ट्रंप प्रशासन ने अपने कार्यकाल में यह रिपोर्ट जारी नहीं की थी।इसके बावजूद ट्रंप ने बैठक के दौरान कहा कि “मुझे मानवाधिकारों पर सऊदी अरब की प्रगति पर बहुत गर्व है।” हालांकि उन्होंने इस “प्रगति” का कोई ठोस उदाहरण नहीं दिया।

सऊदी अरब ने बढ़ाया निवेश, ट्रंप फैमिली के बिज़नेस पर सवाल

क्राउन प्रिंस ने घोषणा की कि सऊदी अरब अमेरिका में अपने निवेश को बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर करने जा रहा है—जो पहले घोषित 600 बिलियन डॉलर से कहीं अधिक है।

ट्रंप परिवार के सऊदी कनेक्शन भी चर्चा में रहे। हाल ही में लंदन के रियल एस्टेट डेवलपर Dar Global ने सऊदी शहर जेद्दा में Trump Plaza और Trump Tower प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है। ये प्रोजेक्ट्स सीधे तौर पर Trump Organization से जुड़े बताए जाते हैं।

ट्रंप ने हितों के टकराव के आरोपों से इनकार करते हुए कहा—
“मेरा अब फैमिली बिज़नेस से कोई लेना-देना नहीं है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com