
पॉलिटिकल डेस्क।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव ने के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संकल्प पत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किय गया। बीजेपी के संकल्प पत्र पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक पत्र जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि, बीजेपी ने गत लोकसभा आम चुनाव में देश की आम जनता को ठगने और गुमराह करने का काम किया था, ठीक उसी तरह इस बार भी पार्टी जनता को वरगलाने की कोशश कर रही है, लेकिन काठ की हांड़ी बार-बार नहीं चढ़ती है।
मायावती ने यह भी कहा कि बीजेपी व नरेंद्र मोदी की वादाखिलाफी करने वाली सरकार को नया घोषणा पत्र जारी करने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को घोषणा पत्र जारी करने के बजाय पिछले चुनाव में किए गए वादों के संबंध में ‘कार्रवाई रिपोर्ट’ जारी करना चाहिए थी।
BSP reaction on BJP manifesto pic.twitter.com/wh2Pb8sELc
— Mayawati (@Mayawati) April 8, 2019
बता दें कि बीजेपी के संकल्प पत्र पर विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेभाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का गुब्बारा करार दिया। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र झूठ का गुब्बारा है। भाजपा चुनाव में जो वादे करती है, वे पूरे नहीं हो पाते हैं। वहीं अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि, भाजपा ने जब अपने पिछले दो संकल्प पत्रों पर काम नहीं किये तो हम तीसरे पर कैसे यकीन कर लें?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
